Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

दरोगा को चालान काटना पड़ा महंगा, लाइनमैन ने अनोखे अंदाज़ में लिया बदला

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

यूपी के जनपद बरेली (Bareilly) में एक अजीब तरह के बदले का मामला सामने आया है। यहां दरोगा जी ने बिजली विभाग के लाइनमैन की बाइक का चालान काट दिया, जिस पर गुस्से में आग-बबूला लाइनमैन ने पुलिस चौकी की बिजली काट दी। बिजली न होने के कारण पुलिसकर्मियों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी। यह दिलचस्प मामला सिरौली थाना क्षेत्र के हरदासपुर पुलिस चौकी का है। चौकी इंचार्ज वाहनों की चैकिंग कर रहे थे, इसी बीच बरसेर सब स्टेशन के लाइनमैन (Lineman) भगवान स्वरूप (Bhagwan Swaroop) उर्फ पिंकी बाइक से आ रहा था। जानकारी के अनुसार, दरोगा मोदी सिंह (Modi Singh) ने लाइनमैन को रोक लिया और बाइक के कागज दिखाने को कहा।

लाइनमैन ने पुलिसकर्मी से कहा, ”साहब, इस समय मोटरसाइकिल के कागज नही हैं। घर से लाकर दिखा दूंगा।” लेकिन दरोगा मोदी सिंह नहीं माने और उन्होंने पिंकी का चालान काट दिया। इस बात से लाइनमैन पिंकी इतना नाराज हो गया कि उसने बिजली विभाग के अन्य कर्मचारियों को बुला लिया और पुलिस चौकी की बिजली काट दी। पुलिसकर्मी लाइनमैन को समझाने में लग गए, लेकिन उसने चौकी की बिजली का कनेक्शन नहीं जोड़ा। लाइनमैन के अनुसार, पुलिस चौकी में बिजली का कनेक्शन नहीं है। अवैध रूप से कटिया डालकर चौकी पर बिजली का उपयोग किया जा रहा था। वहीं पुलिसवालों से जब वैध बिजली कनेक्शन न होने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने इस पर कोई जवाब नहीं दिया।

वहीं सिरौली थाने में तैनात दरोगा मोदी सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। जो भी बिना हेलमेट और कागज के वाहन चला रहे थे ,उनकी चेकिंग की जा रही थी। लाइनमैन पिंकी के पास बाइक के कागज नहीं थे, इसलिए उसका चालान काटा गया। इसके साथ ही बरेली मंडल के बिजली विभाग के मुख्य अभियंता (Chief Engineer) संजय जैन (Sanjay Jain) ने बताया कि एक पुलिस चेक पोस्ट की बिजली काटने का मामला उनके संज्ञान में आया है। जिसकी जांच कराई जाएगी। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें