Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

मोदी सरकार का बड़ा दांव, सरकारी नौकरी में निकलेगी छप्पर फाड़ भर्तियां

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

नरेंद्र मोदी सरकार आने वाले समय में नौकरियां देने पर मिशन मोड में फोकस करेगी। पीएम मोदी (PM Modi) ने खुद निर्देश दिया है कि आने वाले डेढ़ साल में करीब 10 लाख भर्तियां की जाएं। इन लोगों को सरकार के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में काम मिलेगा। प्रधानमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इसकी जानकारी दी गई है। ट्वीट में लिखा गया कि ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद पीएम मोदी ने निर्देश दिया है कि सरकार आने वाले 1.5 साल में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्तियां करे।’

बता दें कि रोजगार के मुद्दे पर मोदी सरकार को विपक्ष लगातार घेरता रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत अन्य नेता बार-बार रोजगार पर कही गई पीएम मोदी और बीजेपी की बातों को याद दिलाते हैं। चुनावों में भी ये मुद्दा बनता रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी (RJD) नेता तेजस्वी (Tejasvi Yadav) ने सरकारी नौकरियों के वादे पर एनडीए (NDA) के खिलाफ चुनाव प्रचार किया था, और नौकरी देने के वादे के साथ अच्छे नतीजे पाए थे। अब पीएम मोदी ने नया वादा किया है तो इस पर भी सवाल उठने लगे हैं।

पीएमओ द्वारा ट्वीट करने के बाद भी कांग्रेस ने इसपर सवाल उठाए। रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने कहा, ‘इसे कहते हैं 900 चूहें खाकर बिल्ली हज को चली। बीते 50 साल के हिसाब से बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा बढ़ गई है। रुपया 75 साल की अपनी सबसे कम कीमत पर है। पीएम ट्विटर ट्विटर खेलकर कबतक इन बातों से ध्यान हटाएंगे?’

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें