Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

भारत में तेजी से बढ़ रहा कोरोना वायरस, क्‍या ये है चौथी लहर की आहट?

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

देश में एक बार फिर से कोरोना मामलों (Corona Cases) में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। पिछले कई दिनों से कोरोना मामले 8 हजार से ज्यादा दर्ज किए जा रहे हैं। इस बीच कोरोना का आंकड़ा 12 हजार के पार पहुंच चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 12,213 नए मामले सामने आए हैं। कल के मुकाबले कोरोना केस में 38.4 फीसदी का इजाफा हुआ है। देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 58,215 पहुंच गई है। वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) 2.35 फीसदी है।

आपको बता दें पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की वजह से कुल 11 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 7,624 लोग कोविड से रिकवर हो गए। इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को कोविड-19 के 8,822 नए मामले सामने आए थे। एक दिन में कोरोना मामलों में साढ़े तीन हजार से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है। देश में सबसे ज्यादा कोरोना केस महाराष्ट्र (Maharashtra) से सामने आए हैं। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 4,024 नये मामले दर्ज किए जो पिछले दिन की तुलना में 36 प्रतिशत अधिक है, जबकि दो संक्रमितों की इस अवधि में मौत हुई।

वहीं महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में गत 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के बी.ए.5 वैरिएंट से संक्रमण के चार नए मामले भी सामने आए हैं। वहीं राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,375 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 7.01 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि विभाग ने अपने नए बुलेटिन में कहा है कि बुधवार को नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,15,905 हो गई।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें