Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, आरोपी और सिपाही को लगी गोली

Lucknow : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लखनऊ के गुडंबा (Gudamba) इलाके में स्थित स्कॉर्पियो क्लब (scorpio club) के पास बृहस्पतिवार की रात गो तस्करों व पुलिस (cow smugglers and police) के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक आरोपी व सिपाही घायल हो गए। वहीं पुलिस ने मौके से तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल (hospital) पहुंचाया। आरोपियों के पास से पुलिस ने चार गाय और धारदार हथियार बरामद किए हैं। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

- Advertisement -

एडीसीपी नॉर्थ प्राची सिंह (ADCP North Prachi Singh) के मुताबिक, जुमे को देखते हुए इलाके में गश्त और चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान जानकारी मिली कि गढ़ी चौकी से इंदिरानगर (Indiranagar) की ओर जाने वाले रास्ते पर गो तस्कर डाले से जा रहे हैं। जिसके बाद दोनों तरफ से गुडंबा पुलिस व नॉर्थ की क्राइम ब्रांच (crime branch) की टीम को लगा दिया गया। तभी एक डाला आता दिखा तो पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने फायरिंग (firing) करनी शुरू कर दी।

आरोपियों की फायरिंग से सिपाही रवि राणा (Ravi Rana) के हाथ में गोली लग गई। जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी आरिफ (arif) के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनका नाम आरिफ, मो. आसिफ, फिरोज व जितेंद्र है। चारों आरोपियों के पास से चार गाय, एक डाला व धारदार हथियार (चापड़) बरामद किया गया है।

एडीसीपी के मुताबिक, आरोपियों के पास और भी गाय थीं। इसी वजह से जंगल की तरफ पुलिस की टीम को लगाया गया है। इसी के साथ पकड़े गए आरोपियों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है।

रिपोर्ट – गुडलिश सिंह

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें