Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Lucknow : घर जा रही छात्रा को अगवा करने की कोशिश, आरोपी हिरासत में

Lucknow : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradeshन ) की राजधानी लखनऊ से एक मामला सामने आया है जिसमें एक छात्रा कोचिंग पढ़कर अपने घर वापस जा रही थी, इसी दौरान एक ई-रिक्शा चालक (e-rickshaw driver) ने छात्रा को अगवा करने की कोशिश की, तो छात्रा ने मदद की गुहार लगाई लेकिन कोई भी उसकी मदद के लिए नहीं आया।

- Advertisement -

छात्रा दुबग्गा (dubagga) के बरावन कला (Baravan Kala) से कोचिंग पढ़कर अपने घर वापस लौट रही थी, तभी छात्रा को ई-रिक्शा चालक ने अगवा करने की कोशिश की, तो छात्रा मौका देखकर छात्रा ई-रिक्शा से कूद गई। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लग गई। इसके बाद छात्रा के परिवारीजनों को घटना की सूचना दी गई। इसके बाद छात्रा को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस (police) को भी घटना की जानकारी दी गई। जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

बीए प्रथम वर्ष (BA first year) की छात्रा आम्रपाली (Amrapali ) इलाके की रहने वाली है। वह दुबग्गा इलाके के बरावन कला में कोचिंग पढ़ती है। शुक्रवार की शाम को ई-रिक्शा पर बैठकर कोचिंग से अपने घर जा रही थी। इसी दौरान चालक ने जंगी होटल दुबग्गा पर ई-रिक्शा नहीं रोका और रफ्तार बढ़ा ली। जब ई-रिक्शा नहीं रुका तो छात्रा ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बावजूद भी ई-रिक्शा चालक ने अपनी रफ़्तार कम नहीं की। छात्रा को जब कोई रास्ता नहीं दिखा तो उसने ई-रिक्शे से छलांग लगा दी।

इसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद छात्रा की सूचना पर पहुंचे परिवारीजनों ने उसे अस्पताल (hospital) पहुंचाया। जहां छात्रा के सिर में पांच टांके लगाए गए। इसके बाद घर भेज दिया। छात्रा के परिजनों ने बताया कि दुबग्गा पुलिस को लिखित में तहरीर दे दी गई है।

प्रभारी निरीक्षक अनिल प्रकाश सिंह (In-charge Inspector Anil Prakash Singh) के मुताबिक, अभिषेक (abhishek) नाम के युवक को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। छात्रा के मामा संतोष (santosh) ने केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर (Union Minister of State Kaushal Kishor) को भी इस मामले की जानकारी दे दी है।

रिपोर्ट – गुडलिश सिंह

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें