Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, 16 हजार करोड़ की परियोजना का किया उद्घाटन एंव शिलान्यास

नई दिल्लीः पीएम मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी शुक्रवार शाम को अहमदाबाद पहुंच गए थे। वहीं आज (शनिवार) सुबह 9 बजे पंचमहल जिले के पावागढ़ में नवनिर्मित महाकाली माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने नए मंदिर में ध्वजारोहण किया। जिसके बाद पीएम ने कहा कि पावागढ़ सर्वधर्म समभाव का केंद्र रहा है। वहीं 11.30 बजे पीएम हेरिटेज फॉरेस्ट में यात्रा की। इसके बाद पीएम मोदी ने गुजरात गौरव अभियान में प्रतिभाग किया।

- Advertisement -

आपको बता दें कि पीएम मोदी 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके अलावा गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय की आधारशिला भी रखी। वहीं यह उम्मीद जताई जा रही है कि वह अपनी मां हीराबेन के जन्मदिन पर उनसे मिल भी सकते हैं।

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत, महिलाओं की आवश्यकताओं, उनकी आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बना रहा है, निर्णय ले रहा है। वहीं इन प्रोजेक्ट्स में भी अधिकतर हमारी बहन-बेटियों के स्वास्थ्य, पोषण और सशक्तिकरण से जुड़े हैं।

वहीं आज यहां लाखों की संख्या में माताएं और बहनें हमें आशीर्वाद देने भी आई हैं। मुझे खुशी है कि संस्कार नगरी वड़ोदरा से आज करीब 21 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। बता दें कि ये प्रोजेक्ट गुजरात के विकास से भारत का विकास की प्रतिबद्धता को बल देने वाले हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें