Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

स्पाइसजेट विमान के विंग में लगी आग, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में रविवार को एक बड़ा विमान हादसा होने से बाल-बाल गया। जानकारी के मुताबिक स्पाइस जेट के विमान की विंग में आग लई। वहीं विंग में आग लगने के बाद विमान की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जानकारी के अनुसार ये विमान स्पाइसजेट का बताया जा रहा है। बता दें कि पटना से दिल्ली जा रहे इस विमान में 185 यात्री सवार थे। वहीं विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

- Advertisement -

विमान ने दिन में 12 बजकर 10 मिनट पर भरी थी उड़ान

जानकारी के मुताबिक स्पाइस जेट के इस विमान ने दिन में 12 बजकर 10 मिनट पर पटना के जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान के एक पंख में आग लग गई। वहीं आसमान में उड़ान भरते विमान के पंख से आग निकल रही थी।

आम नागरिकों ने प्रशासन को दी जानकारी

आपको बता दें कि पटना के फुलवारी शरीफ इलाके के लोगों ने किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए इसकी जानकारी तत्काल जिला प्रशासन को दी। आम नागरिकों से जैसे ही विमान के पंख में आग लगने की जानकारी जिला प्रशासन को मिली, प्रशासनिक अधिकारी तुरंत एक्टिव मोड में आ गए।

प्रशासन ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी जानकारी

बता दें कि प्रशासन ने इसकी जानकारी तत्काल एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी। वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी को जैसे ही विमान की विंग में आग लगने की जानकारी मिली, हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार पटना के जिलाधिकारी भी तत्काल पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। कुछ मिनट के लिए प्रशासन से लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी तक, हलचल मच गई।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें