Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सड़क हादसा : ट्रैक्टर के पहिये के नीचे दबी 14 माह की मासूम, हुई दर्दनाक मौत, वहीं……..

Firozabad : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है जिसे देखकर लोगों का कलेजा कांप गया। इस हादसे में 14 माह की मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस (police) ने मासूम बच्ची के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी (mortuary) भेज दिया है।

- Advertisement -

खबर के मुताबिक, जिले के टूंडला (Tundla) में एक ट्रैक्टर (Tractor) ने बाइक (bike) को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और बाइक पर पीछे बैठी महिला सड़क पर जा गिरी। महिला के गिरने से उसकी 14 माह की मासूम बच्ची हाथ से छूट कर ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गई। जिसके चलते मौके पर ही मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई।

यह हादसा रविवार की सुबह मोहम्दाबाद (Mohammadabad ) कट के समीप हुआ। हाथरस (Hathras) के थाना सादाबाद (Thana Sadabad) के गांव नगला भाव सिंह (Village Nagla Bhav Singh) के रहने वाले सुमेर कुमार (Sumer Kumar) रविवार की सुबह पत्नी पवित्रा देवी (pavitra devi) और 14 माह की बेटी साक्षी के साथ थाना टूंडला क्षेत्र के गांव बाघई (Village Baghai) अपनी रिश्तेदारी में आ रहे थे। इसी दौरान ये लोग जब टूंडला थाना क्षेत्र के मोहम्दाबाद कट के पास पहुंचे, तो पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को पीछे से चपेट में ले लिया। इससे बाइक अनियंत्रित हो गई। बाइक पर बैठी पवित्रा देवी अपनी 14 माह की बेटी साक्षी के साथ जमीन पर गिर पड़ी।

इसी दौरान बच्ची हाथों से छूटकर ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गई। मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई। वहीँ उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई और यह हादसा देखकर घायल महिला बेसुध हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल महिला को अस्पताल भेजा। वहीं मासूम के शव को मोर्चरी भिजवा दिया। इस घटना से पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

टूंडला थाना प्रभारी राजेश पांडेय (Tundla police station in-charge Rajesh Pandey) ने बताया कि मासूम बच्ची के शव को मोर्चरी भिजवा दिया गया है। घायल महिला का उपचार चल रहा है। बाइक सवार दंपती रिश्तेदारी में आ रहे थे। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है।

रिपोर्ट – गुडलिश सिंह

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें