Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

योग दिवस के मौके पर राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ वासियों को दिया खास तोहफा

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

8वें अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पर प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandi Ben Patel) ने राजभवन (Raj Bhawan) के दरवाजे आम लोगों के लिए खोलने का ऐलान किया। लोग रोज सुबह 5 से 7 बजे तक वहां सुबह की सैर, व्‍यायाम और योगाभ्‍यास कर सकेंगे। राज्‍यपाल ने यह ऐलान मंगलवार को राजभवन में आयोजित योगाभ्‍यास कार्यक्रम में किया। इस मौके पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) और प्रदेश के आयुष मंत्री स्‍वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ (Dayashankar Mishra ‘Dayalu’) भी मौजूद रहे।

राज्‍यपाल ने कहा कि ‘देखिए इतना बड़ा राजभवन है। इतनी अच्‍छी लेन वगैरह हैं। इतने पेड़ पौधे हैं लेकिन मुझे कभी-कभी चिंता भी होती है कि इसका लाभ न आसपास की जनता लेती है न हमारे राजभवन के निवासी लेते हैं। मैं आज आप सबको आह्वान करती हूं कि सुबह 5 से 7 बजे तक यह योग, योगाभ्‍यास के लिए, मार्निंग वॉक के लिए राजभवन आपके लिए खुला रहेगा। आइए घूमिए, वॉक करिए, व्‍यायाम करिए, योगाभ्‍यास करिए और अपने जीवन को स्‍वास्‍थ्‍यमय बनाइए और सुख और समृद्ध‍ि पाइए। सुख और समृद्ध‍ि तभी मिलता है जब हम स्‍वस्‍थ रहते हैं। पैसे आपको समृद्ध‍ि और तन-मन को स्‍वस्‍थ नहीं बनाएंगे लेकिन अच्‍छी सोच, अच्‍छे विचार, अच्‍छे काम, सेवाभाव मिलकर आपको स्‍वस्‍थ बनाएंगे। शरीर स्‍वस्‍थ लेकिन मन में गंदे विचार आते हैं तो यह शरीर स्‍वस्‍थ नहीं है।’

राज्‍यपाल ने आगे कहा कि सुबह सूर्योदय से पहले उठना चाहिए। मैं खुद इसका पालन करती हूं। 10 बजे के बाद जागना ही नहीं, सो ही जाती हूं। यह आदत हमें डाली है पिताजी ने। वो आदत आज भी हमने मेंटेन किया है। दिन भर में 8 किलोमीटर चलता, शुद्ध आहार खाना। 25-50 ग्राम से ज्‍यादा तेल पेट में नहीं जाना चाहिए। हमें खुद, परिवार और समाज के लिए संकल्‍प लेना होगा। जैसे सुबह में इतने बजे उठेंगे, योग करेंगे। समय निकालकर चलने का प्रयास भी करेंगे।


यह भी पढ़ें :

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें