Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Bihar: आरजेडी के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को 10 साल की सजा, जानें पूरा मामला

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

घर में AK-47 राइफल रखने के दोषी माने गए बिहार (Bihar) के मोकामा से आरजेडी (RJD) के बाहुबली विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) को आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत 10 साल की सजा सुनाई गई है। पटना की एमपी-एमएलए कोर्ट (Patna MP-MLA Court) ने सिंह को यह सजा सुनाई। उनके घर से AK-47 राइफल व अन्य हथियार बरामद हुए थे। विशेष कोर्ट ने 14 जून को अनंत सिंह को दोषी करार दिया था। 2019 में लदवां गांव स्थित उनके पैतृक आवास से एके-47 राइफल, 33 जिंदा कारतूस और दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए थे। पटना की एमपी-एमएलए कोर्ट ने गत सोमवार को सुनवाई पूरी करने के बाद 21 जून को सजा का एलान करने की घोषणा की थी। अनंत सिंह फिलहाल पटना की बेऊर जेल में बंद है।

बिहार के बाढ जिले की तत्कालीन एएसपी लिपि सिंह (ASP Lipi Singh) ने दावा किया था कि उनके पास हथियारों की तस्करी की पुख्ता सूचना है। इसके बाद पुलिस ने अनंत सिंह के घर पर छापेमारी की थी। करीब 11 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद उनके पैतृक आवास से भारी मात्रा में हथियार मिले थे। छापेमारी के बाद बिहार पुलिस ने अनंत सिंह के पैतृक आवास के केयरटेकर को गिरफ्तार कर लिया था। इसकी सूचना मिलते ही बाहुबली विधायक अनंत सिंह फरार हो गए थे। हालांकि, चार दिन बाद उन्होंने दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। इसके बाद बिहार पुलिस उन्हें बाढ ले आई थी। वह 2019 से ही पुलिस की गिरफ्त में हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें