Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

‘अग्निवीरों’ को नौकरी में प्राथमिकता देने पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, कही बड़ी बात

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

14 जून को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने ‘अग्निपथ योजना’ (Agnipath Scheme) का ऐलान किया था और तब से ही देश में घमासान मचा हुआ है। सबसे पहले तो आर्मी की तैयारी कर रहे छात्रों ने योजना के विरोध में हंगामा किया और फिर धीरे-धीरे यह विरोध आगजनी-बवाल और तोड़फोड़ में बदल गया। अब जब सुरक्षा सख्त की गई तो हंगामा तो नहीं हो रहा है, मगर सियासी घमासान मचा है। इस बीच देश के कई बड़े कॉरपोरेट घराने और दिग्गज उद्योगपति, केंद्र सरकार की इस योजना के समर्थन में उतर आए हैं। टाटा समूह ने कहा कि वह अग्निवीरों को अपने यहां नौकरी में प्राथमिकता देगी। कॉरपोरेट घरानों के इस वादे पर समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तंज कसा है और कंपनियों को रिटायर सैनिकों की लिस्ट भेजी है।

बता दें अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा, ‘अग्निवीरों को भविष्य में अपनी कंपनियों व कार्यालयों में नौकरी देने का जो भावी वादा बड़े-बड़े लोग कर रहे हैं, उनके उस वादे पर युवा भरोसा कर सकें, इसके लिए हम ऐसा वादा करने वालों का सहयोग करना चाहते हैं और रिटायर सैनिकों की सूची तत्काल भेज रहे हैं।’ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगे कहा, ‘वो उन रिटायर सैनिकों को तुरंत अपनी कंपनियों व कार्यालयों में नौकरी देकर अपने वादे की सत्यता और गंभीरता अभी साबित करें, जिससे भावी अग्निवीर उन पर 4 साल बाद भरोसा कर सकें। भरोसा कथनी से नहीं, करनी से पैदा होता है।’ अखिलेश यादव ने रिटायर सैनिकों की लिस्ट बना ली है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें