Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

आजमगढ़ और रामपुर में उप चुनाव के लिए मतदान जारी, बूथों पर मतदाताओं की उमड़ी भीड़

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के इस्‍तीफे के बाद खाली हुई आजमगढ़ (Azamgarh) लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से भारी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। भाजपा (BJP) की ओर से दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirauha), समाजवादी पार्टी (SP) की ओर से धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) और बसपा (BSP) से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली (Guddu Jamali) सहित कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मंगलवार को चुनाव प्रचार थमने के बाद अब सभी की निगाहें गुरुवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक पांच विधानसभा क्षेत्र के 1149 मतदान केंद्रों के 2176 बूथों पर होने वाले वोटिंंग पर टिकी है। वहीं भारी सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच सुबह से ही मतदान शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ। कड़ी धूप से बचने के लिए मतदाता भी सुबह से बूथों पर नजर आए।

बता दें आजमगढ़ उपचुनाव में कुल 18,38,930 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। जिसमें 9,70,935 पुरुष, 8,67,968 महिला व 27 अन्य मतदाता शामिल हैं। 1149 मतदान केंद्रों के 2176 बूथों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इस उपचुनाव में 761 वोटर पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 15 जोन और 137 सेक्टर में विभाजित कर बूथों की कड़ी निगरानी की जा रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें