Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

पीएम मोदी ने लॉन्च किया NIRYAT पोर्टल, जानें क्या हैं इसके फायदे

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

भारत पिछले कुछ दशकों से इकोनॉमी (Economy) में विदेशी व्यापार (Foreign Trade) का योगदान बढ़ाने पर फोकस कर रहा है। इस दिशा में सरकार पहले भी कई सुधार कर चुकी हैं। अब केंद्र सरकार ने विदेशी व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को नए निर्यात पोर्टल (NIRYAT Portal) को लॉन्च किया। इस पोर्टल पर भारत के विदेशी व्यापार यानी आयात और निर्यात (Import and Export) से जुड़ी सारी जानकारियां एक ही जगह पर उपलब्ध होंगी। इससे विदेशी व्यापार को बढ़ावा देने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

बता दें पीएम मोदी (PM Modi) ने इसके साथ ही वाणिज्य भवन (Vanijya Bhawan) का भी उद्घाटन किया। यह नया भवन वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय (Commerce and Industry Ministry) का सेंटर होगा। निर्यात पोर्टल (NIRYAT Portal) की बात करें तो इसे विदेशी व्यापार से जुड़ी सारी जानकारियां एक ही जगह पर मुहैया कराने के लिए बनाया गया है। यह विदेशी व्यापार से जुड़े सभी पक्षों के लिए सूचनाओं का वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म होगा। इसका पूरा नाम नेशनल इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट रिकॉर्ड फॉर एनालिसिस ऑफ ट्रेड (National Import-Export Record for Yearly Analysis of Trade) है।

आपको बताते चलें कि पिछले कुछ साल के दौरान भारत का निर्यात तेजी से बढ़ा है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय (Ministry of Commerce and Industry) के आंकड़ों के अनुसार, मई 2022 में भारत ने 37.29 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट किया। साल भर पहले यानी मई 2021 में भारत ने 32.30 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट किया था। इसका मतलब हुआ कि साल भर में भारत का एक्सपोर्ट 15.46 फीसदी बढ़ा है। भारत ने पहली बार किसी एक फाइनेंशियल ईयर (FY22) में 400 बिलियन डॉलर से ज्यादा के निर्यात का लक्ष्य भी 2021-22 में हासिल किया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें