Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Hamirpur : बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत

Hamirpur : उत्तर प्रदेश के जिले में शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से वापस अपने घर लौट रहे बहनोई व साले को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके बाद साले की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल बहनोई को उपचार के लिए सीएचसी राठ में भर्ती कराया गया।

- Advertisement -

खबर के मुताबिक, चरखारी कोतवाली के बमहौरी गांव के रहने वाले शंकर अहिरवार अपने बहनोई रामप्रकाश अहिरवार के साथ बुधवार की शाम बाइक से जरिया थाने के इटैलिया बाजा गांव में अपने मामा के लड़के जगमोहन की बरात में शामिल होने के लिए गए थे।

जिसके बाद दोनों रात के करीब एक बजे शादी से वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान राठ कोतवाली के सैना व करगवां गांव के पास पहुंचते ही किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण शंकर अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई और रामप्रकाश अहिरवार गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक युवक ने हेलमेट नहीं पहना था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया।

कोतवाली में मृतक युवक के पिता ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी है। मृतक युवक अविवाहित था। वह अपने पांच भाइयों में सबसे बड़ा था और मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। कोतवाल दिनेश सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

रिपोर्ट – गुडलिश सिंह

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें