Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बच्चों को नहीं छोड़ रहा कोरोना, लॉन्ग कोविड का शिकार हो रहे छोटे बच्चे

नई दिल्लीः कोरोना संक्रमण से संक्रमित लोग ठीक तो हो जा रहे हैं, लेकिन ये पूरी तरह भाग नहीं रहा है। वहीं अब तक हुई कई स्टडीज में लॉन्ग कोविड की बात सामने आ चुकी है, लेकिन अब एक ऐसी स्टडी हुई है, जिसमें सामने आया है कि लॉन्ग कोविड बच्चों का पीछा भी नहीं छोड़ रहा है।

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक ये स्टडी साइंस जर्नल लैंसेट ने की है। वहीं इस स्टडी के मुताबिक, संक्रमण से ठीक होने के बाद भी 46 फीसदी बच्चों में लॉन्ग कोविड के लक्षण दिख रहे हैं। स्टडी में सामने आया है कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद कम से कम दो महीनों तक लॉन्ग कोविड के लक्षण दिख रहे हैं।

वहीं ये स्टडी डेनमार्क में 14 साल तक के बच्चों पर हुई है। इस स्टडी में 11 हजार से अधिक ऐसे बच्चों को शामिल किया था, जो कोरोना संक्रमित हो चुके थे। इनके अलावा 33 हजार से ज्यादा उन बच्चों को शामिल किया गया था, जिन्हें कभी कोरोना नहीं हुआ था। आपको बता दें कि इस सर्वे में लॉन्ग कोविड के 23 लक्षणों को लेकर सवाल किया गया था।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें