Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने, भूख से तड़प रही वृद्धा को हाथों से खिलाया खाना

Kanpur : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में खाकी का मानवीय चेहरा सामने आया है। बता दें कि हाईवे के किनारे कड़ी धूप में जमीन पर पड़ी एक वृद्धा को एसआई हरेंद्र सिंह (SI Harendra Singh) ने अपने हाथों से खाना खिलाया।

- Advertisement -

जिले में बिधनू हाईवे (Bidhnu Highway) के किनारे कड़ी धूप में जमीन पर पड़ी वृद्धा भूख और धूप के कारण तड़प रही थी, लेकिन वहां से गुजर रहे लोग उस वृद्धा पर ध्यान नहीं दे रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे बिधनू थाने के एसआई हरेंद्र सिंह की नजर भूख और प्यास से तड़प रही वृद्धा पर पड़ी, तो उन्होंने अपनी बाइक वहीं रोक दी और वृद्धा को गोद में उठाकर एक छप्पर की छांव में ले गए।

इसके बाद वृद्धा को पानी पिलाया और पास के ढाबे से दाल-रोटी मंगाई। रोटी का निवाला खाते-खाते वह रोने लगीं। जिसके बाद हरेंद्र ने उन्हें अपने हाथों से निवाला खिलाया। जिस पर 75 वर्षीय वृद्धा ने अपनी कमजोर आवाज से एसआई को ढेर सारी दुआएं दी, पर उनके लफ्जों में दर्द भरा था। वृद्धा की जब कुछ हालत सुधरी तो उन्होंने अपना नाम बशीरगंज बकरमंडी थाना बजरिया (Bashirganj Bakramandi Police Station Bajaria) की रहने वाली कुदसिया (Qudsia) बताया। जिसके बाद पुलिस कर्मी हैरान हो गया, क्योंकि जिस जगह पर वह खड़े थे वहां से कुदसिया का घर लगभग 20 किलोमीटर दूर था।

इतनी दूर उनका यहां अकेले पहुंचना असंभव था। वृद्धा ने बताया कि उनके पति फैमुद्दीन (famuddin) का पांच वर्ष पहले इंतकाल हो चुका है। उनकी कोई संतान भी नहीं है। मकान के एक कमरे में वह अकेले ही रहती हैं। पारिवारिक सदस्य उन्हें खाना खिला देते हैं। इसके बाद दरोगा ने बजरिया थाने में संपर्क किया और वृद्धा के बताए गए पते की जानकारी करवाई। पते की जानकारी होने के बाद वृद्धा को महिला सिपाहियों के साथ उसके घर पहुंचाया गया।

पड़ोस में रहने वाले पारिवारिक पौत्र अर्सलान मिसबाहुद्दीन अहमद (Arsalan Misbahuddin Ahmed) की देखरेख में वृद्धा को सुपुर्द कर दिया गया। पड़ोसियों ने बताया कि सोमवार की शाम से वह अचानक लापता हो गईं थी, तो लोगों ने सोचा कि कहीं आसपास ही होंगी, इसलिए उनकी तलाश नहीं की गई। वृद्धा 20 किमी दूर कैसे पहुंचीं इस बारे में कोई नहीं बता सका।

रिपोर्ट – गुडलिश सिंह

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें