Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

आज नामांकन करेंगी NDA की राष्ट्रपति प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी सहित कई बड़े नेता रहेंगे मौजूद

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार (President Election 2022) और पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मूर्मू आज नामांकन दाखिल करेंगी। नामांकन दाखिल करने के लिए द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) दिल्ली पहुंच चुकी हैं। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद पटेल के आवास पर उनके नामांकन संबंधी दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं। उनके प्रस्तावकों में पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अघ्यक्ष जेपी नड्डा, झारखंड से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत आठ सांसद सांदद शामिल हैं। पार्टी के सभी बड़े नेताओं की मौजूदगी में द्रौपदी मुर्मू अपना नांमांनकन दाखिल करेंगी। राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) होंगे।

पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि इस बैठक में राष्ट्रपति चुनाव के अलावा राज्य के वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा होगी। गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव में यूपीए की तरफ से झारखंड के बड़े नेता यशवंत सिन्हा मैदान में है। ऐसे में जेएमएम के सामने विकट परिस्थिति है. क्योंकि दोनों की उम्मीदवारों का संबंध झारखंड से हैं। जेएमएएम के सामने सवाल यह है कि वह किस तरफ जाता है। बता दें कि पिछले दिनों राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी दलों की एक बैठक बुलाई गयी थी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें