Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Gorakhpur : बाइक सवार बदमाशों ने सब्जी विक्रेता पर चलाई गोली, मौके पर मौत

Gorakhpur : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शुक्रवार की सुबह 9:15 बजे एक सब्जी विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि दो बाइक पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया और असलहा लहराते हुए फरार हो गए।

- Advertisement -

खबर के मुताबिक, यह घटना जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के मुहालजलकर खैरवा गांव के पास की है जब बाइक सवार चार बदमाशों ने 57 वर्षीय राजेंद्र दुबे की गोली मारकर हत्या कर मौके से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

बड़हलगंज इलाके के शनिचरा गांव के रहने वाले राजेंद्र दुबे गांव में ही सब्जी बेचने का काम करते थे। शुक्रवार सुबह पांच बजे वह मंडी से सब्जी लेने गए थे। इसके बाद सुबह करीब 9:15 बजे मंडी से लौटते समय गांव के पास बाइक सवार आए चार बदमाशों में से एक ने उनपर गोली चला दी। गोली उनके सीने में आरपार हो गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़हलगंज पुलिस के साथ एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस को दी गई तहरीर में मृतक के परिजनों ने किसी से दुश्मनी से इनकार किया है, लेकिन पुलिस पुरानी रंजिश, व्यक्तिगत रिश्ते सहित अन्य बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है।

शुरुआती जांच में दो मामले सामने आए हैं। पुलिस के अनुसार, 1986 में गांव की जमीन के विवाद में एक शख्स की हत्या में राजेंद्र दुबे सहित चार लोग आरोपी थे। इनमें से तीन की मौत हो चुकी है, जबकि राजेंद्र 1990 में कोर्ट से बेगुनाह हो गए थे। इसके अलावा भी चार दिन पहले एक चकरोड का विवाद सामने आया था, जिसमें दोनों पक्षों ने थाने में समझौता कर लिया था। पुलिस इन दो बिंदुओं के अलावा व्यक्तिगत रिश्तों की भी जांच कर रही है।

एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। गांव के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे व अन्य स्रोतों की मदद से तफ्तीश की जा रही है। टीमें लगा दी गई हैं, जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

रिपोर्ट – गुडलिश सिंह

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें