Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

मेरठः अवैध मिर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, पुलिस से हुई नोकझोंक

लखनऊः उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 की सत्ता में वापसी के बाद से भूमाफियों, अवैध कब्जाधारियों समेत तमाम अपराधियों पर सिकंजा कसती नजर आ रही है। इसी कड़ी में मेरठ जिले में अवैध निर्माण पर पुलिस प्रशासन लगातार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रहा है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को सरधना तहसील के इंचौली थानाक्षेत्र में लावड़ स्थित अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया गया। वहीं क्षेत्र में सरकारी तालाब की जमीन पर बने अवैध मकानों पर पुलिस ने बुलडोजर चलवाकर उसे जमींदोज करा दिया।

- Advertisement -

मौके पर भारी पुलिस बल रहा मौजूद

आपको बता दें कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं जमींदोज की कार्रवाई का मकान मालिक और उनके घर की महिलाओं ने जमकर विरोध किया। लेकिन पुलिस के आगे किसी की एक न चली और देखते ही देखते मकान मलबे में बदल गए।

बता दें कि पुलिस ने मकान के एक कमरे में भूसा भरा होने के कारण उसे खाली करने के लिए मकान मालिक को एक दिन का समय दिया है। वहीं एक युवती मकान को जमींदोज होता देख बेहोश हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें