Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

11 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर: लखनऊ कमिश्नर रंजन कुमार, एलडीए VC अक्षय त्रिपाठी हटाए गए

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को 11 आईएएस अफसरों के तबादले का आदेश जारी किया है। इसमें लखनऊ विकास प्राधिकरण(LDA) के वीसी अक्षय त्रिपाठी (Akshay Tripathi) और लखनऊ कमिश्नर को भी हटाया गया है। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी (Ajay Kumar Dwivedi) को आगरा (Agra) विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

इससे पहले शासन ने आज (शनिवार) ही छह जिलों के पुलिस कप्तान और चार रेंज के डीआईजी (DIG) का तबादला किया था। इसके अलावा लंबे समय से प्रतीक्षारत पांच आईपीएस अफसरों को भी तैनाती दे दी गई है। जिन चार रेंज को नया डीआईजी मिला है उसमें अयोध्या, बस्ती, चित्रकूट धाम और मिर्जापुर शामिल है। वहीं, जिन जिलों को नया कप्तान मिला है उसमें सीतापुर, सुल्तानपुर, सोनभद्र, सिद्धार्थनगर, वाराणसी और मऊ जिला शामिल है। तबादलों में ज्यादातर वह अधिकारी शामिल हैं जिनका प्रमोशन हो चुका है या जो रिटायरमेंट के करीब हैं।

अयोध्या रेंज के आईजी कवींद्र प्रताप सिंह के स्थान पर सोनभद्र के एसपी रहे अमरेंद्र प्रसाद सिंह को नया डीआईजी बनाया गया है। कवींद्र प्रताप सिंह को पीएसी में तैनाती दी गई है। वह अगस्त माह में रिटायर हो रहे हैं। मिर्जापुर रेंज के डीआईजी आरके भारद्वाज को बस्ती रेंज का डीआईजी बनाया गया है। बस्ती रेंज के डीआईजी राजेश मोदक का स्थानांतरण सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ कर दिया गया है। चित्रकूट धाम के आईजी एसके भगत को लखनऊ पुलिस आवास बोर्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है। उनके स्थान पर सुल्तानपुर के एसएसपी विपिन मिश्रा को भेजा गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें