Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

आज लखनऊ पहुंचेगी शतरंज आलंपियाड की मशाल, सीएम योगी और विश्वनाथन आनंद रहेंगे मौजूद

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के महाबलीपुरम में 28 जुलाई से 10 अगस्त तक होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड (Chess Olympiad) की मशाल रविवार शाम राजधानी लखनऊ (Lucknow) पहुंचेगी। विधानसभा के समक्ष होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मशाल की अगवानी करेंगे। इस समारोह में देश के महानतम शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) के अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (KP Maurya) और ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) मौजूद रहेंगे। मशाल प्रदेश में मेरठ वाया आगरा वाया कानपुर से होते हुए शतरंज ओलंपियाड की मशाल रविवार शाम छह बजे राजधानी में प्रवेश करेगी। इसके बाद अमौसी, शहीद पथ, अर्जुन गंज, कैंट से होते हुए सीधे विधानसभा पहुंचेगी। यूपी की इंटरनेशनल मास्टर वंतिका अग्रवाल (Vantika Agrawal) मशाल को लेकर लखनऊ पहुंचेंगी।

विश्वनाथन आनंद

बता दें विधानसभा के सामने होने वाले कार्यक्रम में भारतीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष संजय कपूर (Sanjay Kapoor) मशाल को सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंपेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद के हाथों में मशाल देंगे। इस दौरान योगी और विश्वनाथन आनंद प्रतीकात्मक रूप से शतरंज का लुत्फ भी उठाएंगे। एक घंटे के समारोह के बाद मशाल सीधे प्रयागराज के लिए रवाना हो जाएगी, जहां से वह वाराणसी, अयोध्या और गोरखपुर होते हुए राजस्थान के लिए रवाना हो जाएगी। यह तीसरा मौका होगा जब खेलों के लिए निकली मशाल यात्रा लखनऊ आएगी।

पहली बार 1989 में जवाहरलाल नेहरू जन्म शताब्दी पर दिल्ली में हुए खेलों के लिए निकली मशाल यात्रा लखनऊ में आई थी। इसके बाद 2010 में दिल्ली में हुए राष्ट्रमंडल से मशाल यात्रा लखनऊ आई थी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें