Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

jaunpur: तेज रफ़्तार पिकअप ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर, मौके पर मौत

jaunpur : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक सड़क दुर्घटना सामने आई है जिसमें बाइक सवार दंपती को आम से लदी तेज रफ़्तार पिकअप ने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में मौके पर ही बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई।

- Advertisement -

सिंगरामऊ थाना क्षेत्र में हाईवे पर बहरा गांव के पास मंगलवार की सुबह बाइक सवार दंपती को तेज रफ्तार आम लदी पिकअप ने टक्कर मार दी। इस घटना में पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना मंगलवार की सुबह सात बजे की है। जब सिंगरामऊ थाना क्षेत्र में नवनिर्मित हाईवे पर बहरा गांव के पास बाइक पति-पत्नी को तेज रफ़्तार से आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दंपती की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घनश्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र बडेरी के रहने वाले 48 वर्षीय सुभाष सिंह अपनी पत्नी 45 वर्षीय नीलम सिंह के साथ ढकवा की ओर से अपने घर जा रहे थे।

इसी दौरान वह हाईवे पर बहरा के समीप ही पहुंचे थे कि तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार आम से लदी पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे दंपती की मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह से उन्हें बाहर निकाला। इसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपती को बदलापुर सीएचससी भेजा। जहां चिकित्सकों ने दोनों को ही मृत घोषित कर दिया। पिकअप को पुलिस ने जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष कमलेश कनौजिया ने बताया कि मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। हाईवे पर पलटी पिकअप को हटवा दिया गया है। आवागमन सुचारू रूप से चालू है।

रिपोर्ट – गुडलिश सिंह

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें