Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

पीड़िता को न्याय देने के बजाय आरोपी बनाकर किया उत्पीड़न, जाने पूरा मामला

Gorakhpur : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक मामला सामने आया है जिसमें बताया जा रहा है कि बिना वजह पीड़ित को पांच घंटे तक बैठाए जाने के मामले में जिले के गगहा थाने में तैनात थानेदार संजय कुमार सिंह को हटाकर उन्हें अपराध शाखा भेज दिया गया है। वहीं, कुछ दिन पहले जनसुनवाई के दौरान लापरवाही में हटाए गए इंस्पेक्टर विनोद कुमार अग्निहोत्री को गगहा का नया थानेदार बना दिया गया है।

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार, यह मामला शनिवार का है, जब 25 जून को गगहा थाने पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर छोटे बच्चों के साथ आई महिला फरियादियों को गगहा पुलिस ने बेवजह ही पांच घंटे तक थाने पर बैठाए रखा। इसी बीच गगहा थाने पर बैठी महिलाओं एवं छोटे बच्चों का रोते-बिलखते हुए वीडियो वायरल हो गया।

इस मामले की जानकारी 5 घंटे बाद एसएसपी को हुई तो महिलाओं को छोड़ दिया गया। जिसके बाद पुलिस पर महिला फरियादियों ने बदसलूकी का आरोप लगाया था। आरोप है कि पीड़िता को न्याय देने की जगह उसे ही आरोपी बनाकर पुलिस उत्पीड़न करने लगी। मामले को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी ने कार्रवाई कर दी है।

रिपोर्ट – गुडलिश सिंह

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें