Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

आम आदमी को फिर लगा मंहगाई का झटका, मंहगा हो गया सरसो का तेल

नई दिल्लीः लगातार महंगाई की मार झेल रहे लोगों की जेब पर और बोझ बढ़ सकता है। जानकारी के मुताबिक खाने वाले तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। बता दें कि पिछले दिनों सरसों और सूरजमुखी समेत खाने वाले अन्य तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन दिल्ली तेल तिलहन बाजार में सरसों, मूंगफली और पामोलीन के भाव में तेजी देखने को मिली है।

- Advertisement -

विदेशी बजारों में आई तेजी

जानकारी के अनुसार, बाजार के सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में 5.5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। वहीं, शिकागो एक्सचेंज में लगभग 1.25 प्रतिशत की मजबूती रही। बता दें कि विदेशी बजारों में आई तेजी के कारण घरेलू बाजार में तेल की कीमतों में उछाल आया है।

सोमवार को ही मंहगा हो गया सरसो का तेल

आपको बता दें कि सरसों तेल के रेट की बात करें तो पिछले सप्ताह के मुकाबले इस हफ्ते के पहले दिन सोमवार को ही महंगा हो गया। जानकारी के मुताबिक बीते सप्ताह के आखिरी दिन सरसों कच्ची घानी तेल का भाव 2,405 – 2,510 रुपये पर प्रति टिन पर बंद हुआ था। वहीं, इस सप्ताह सोमवार को यह 20 रुपये प्रति टिन महंगा होकर 2,425 – 2,530 रुपये प्रति टिन पर बंद हुआ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें