Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

नाली के विवाद में पति-पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, छह अन्य लोग भी घायल

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

प्रदेश के जनपद अलीगढ़ (Aligarh) में नाली के मामूली विवाद में पति-पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना में बीच बचाव में आए उनके बच्चों समेत करीब छह लोग जख्मी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में पुराना विवाद था और मंगलवार को भी नाली को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पर हमला कर दिया। हमले में लाठी-डंडे का इस्तेमाल किया गया। इस दौरान पति-पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। साथ ही भाई-बहन सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

बता दें मामला थाना क्वार्सी इलाके के देवसैनी गांव का है। यहां के निवासी जोगेंद्र (50) पत्नी सर्वेश देवी और तीन बच्चों के साथ रहते थे। इनके पड़ोस में एवन सिंह का परिवार रहता है। पुलिस का कहना है कि दो साल पहले एवन सिंह के परिवार की एक बुजुर्ग महिला की हत्या हो गई थी। इस हत्या का आरोप जोगेंद्र पर लगा था। कई महीनों पहले यह जेल से बाहर आ गए थे। उसके बाद से ही पड़ोसी एवन के दिल में बदले की आग भड़क रही थी। पुलिस के अनुसार, एक साल पहले हुए विवाद की चिंगारी सोमवार देर रात नाली के विवाद के रूप में फिर भड़की। दोनों पड़ोसियों के घरों के बीच बनी नाली की टूटी पुलिया को लेकर विवाद हो गया। एवन सिंह ने पुलिया तोड़ने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच दोनों परिवार के लोग बाहर आ गए। एवन सिंह ने कई लोगों के साथ मिलकर जोगेंद्र और उनकी पत्नी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बीच-बचाव में आए उनके तीन बच्चे भी जख्मी हुए।

एसएसपी कलानिधि नैथानी (SSP Kalanidhi Naithani) ने बताया कि हमले में घायल जगेंद्र पाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उनकी पत्नी सर्वेश देवी ने अस्पताल में दम तोड़ा है। बीच-बचाव में आए उनके तीनों बच्चे भी हमले में गंभीर रूप से घायल हैं। उनका जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। डबल मर्डर के मामले में दो हमलावरों अजय और जितेंद्र को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें