Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Varanasi : पार्टी से लौट रहे पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पर हमला, फायरिंग कर बचाई जान

Varanasi : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से एक मामला सामने आया है जिसमें बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात जिले में नेहिया गांव के समीप यूपी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पर्व कार सवारों ने फायरिंग कर दी।

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक, जिले के चोलापुर थाना के नेहिया गांव के पास मंगलवार की रात कार सवारों ने यूपी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसके बाद अपनी जान बचाने के लिए जवाबी फायरिंग करते हुए किसी तरह छात्र नेता अपने घर पहुंचा। इसके बाद पीड़ित युवक ने डायल-112 पर फोनकर घटना की पूरी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

सिंधोरा थाना अंतर्गत ओदार गांव के रहने वाले यूपी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ब्रह्मजीत सिंह उर्फ गुड्डू शाम को बाइक पर सवार होकर अपने घर से चोलापुर थाना क्षेत्र के भटौली गांव में अपने रिश्तेदार के यहां जन्मदिन पार्टी में शामिल होने गया था।

वहां से लौटते समय बाबतपुर मोहाव मार्ग पर नेहिया गांव स्थित एक भट्ठे के पास उनकी बाइक को ओवर टेक कर कार सवार चार युवकों ने उसपर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पूर्व अध्यक्ष भी अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग करते हुए जान बचाकर अपने घर पहुंचा। चोलापुर थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

रिपोर्ट – गुडलिश सिंह

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें