Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अखिलेश यादव पर भाजपा सांसद ने कसा तंज, कही बड़ी बात

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

रामपुर (Rampur) और आजमगढ़ (Azamgarh) उप चुनाव हारने के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को चौतरफा आलोचना झेलनी पड़ रही है। क्या पक्ष और क्या विपक्ष, हर तरफ से अखिलेश यादव पर शब्दों के बाण चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब भाजपा सांसद भी अखिलेश पर तंज कसने से नहीं चूक रहे। कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक (Subrata Pathak) ने अखिलेश यादव पर हमला बोला है। सुब्रत पाठक ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) को अपनी तुलना अखिलेश से नहीं करनी चाहिए। राजभर जमीनी स्तर के नेता हैं और बहुत संघर्ष और मेहनत कर यहां तक पहुंचे हैं वहीं अखिलेश यादव पिता की विरासत के चलते यहां तक आए हैं।

Subrat Pathak & Akhilesh Yadav

सुब्रत पाठक ने कहा कि ‘जिन्हें विरासत में कुछ मिलता है उन्हें जाने का भी कोई दुख नहीं होता। अब अखिलेश यादव अंदर रहें या बाहर रहें ये अखिलेश जाने और राजभर जानें।’ सुब्रत पाठक ने आगे कहा कि ‘अखिलेश यादव जब सत्ता में थे तो उन्होंने सत्ता का दुरुपयोग किया। माफियाओं को संरक्षण दिया और गरीब लोगों की जमीनों पर कब्जा किया। यही वजह है कि अखिलेश अब कभी दोबारा लौटकर सत्ता में नहीं आएंगे। ‘

गौरतलब है कि हाल ही में आजमगढ़ और रामपुर में हुए लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी ने दोनों सीटों पर जीत दर्ज की थी। ये दोनों ही सीटें सपा का मजबूत गढ़ मानी जाती थी। रामपुर सीट आजम खान के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी वहीं सपा की परंपरागत सीट आजमगढ़ अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें