Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

शरद पवार का बड़ा बयान, कहा- केंद्र सरकार ने भेजा लव लेटर

नई दिल्लीः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने आयकर विभाग का नोटिस आने के बाद केंद्र सरकार आड़े हाथों लिया है। बता दें कि एनसीपी सुप्रीमो ने तंज किया कि महाराष्ट्र में सरकार गिरते ही केंद्र सरकार की तरफ उन्हें बतौर नोटिस ये प्रेम पत्र भेजा गया है। शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी महा विकास अघाड़ी सरकार का हिस्सा रही थी। वहीं उद्धव ठाकरे ने शीर्ष पद से इस्तीफा देते ही बुधवार को एमवीए सत्ता से बेदखल हो गई है।

- Advertisement -

आपको बता दें कि गुरुवार को शरद पवार ने ट्वीट कर उन्हें आयकर विभाग की तरफ से भेजे गए नोटिस के बारे में बताया है। उन्होंने इसे लव लेटर करार दे दिया। उन्होंने उस दिन पोस्ट करने का दिन चुना जब शिवसेना के विद्रोही एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में एक नई सरकार ने महाराष्ट्र में सत्ता संभाली।

जानकारी के मुताबिक शिवसेना के बगावती विधायकों के विद्रोह के बाद उद्धव ठाकरे के गठबंधन वाली सरकार को गिरा दिया जिसमें शरद पवार की पार्टी और कांग्रेस भी शामिल थी। वहीं उन्होंने ट्वीट किया,”मुझे 2004, 2009, 2014 और 2020 में दायर चुनावी हलफनामों से संबंधित आयकर से एक प्रेम पत्र मिला है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें