Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

यूपी में ताबड़तोड़ तबादलों का दौर जारी, आकाश तोमर को मिली गोंडा की जिम्मेदारी

लखनऊः उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ तबादलों का दौर जारी है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम से शुरू हुआ तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। बता दें कि प्रदेश में डेढ़ दर्जन विभागों में 1 हजार से अधिक तबादलों के बाद शनिवार को 21 आईपीएस अधिकारियों के तबादले का भी आदेश जारी कर दिया गया।

- Advertisement -

आपको बता दें कि 10 जून को प्रयागराज में हुई हिंसा के 22 दिन बाद आखिरकार एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार को हटा दिया गया। जानकारी के मुताबिक अब उन्हें लखनऊ सीबीसीआईडी का एसपी बनाया गया है। वहीं अयोध्या के एसएसपी शैलेश पांडेय को प्रयागराज का नया एसएसपी बनाया गया है।

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश शासन ने शनिवार को बड़ा फैसला लेते हुए 21 आईपीएस का ट्रांसफर कर दिया है। आदेश के तहत मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मथुरा, गोरखपुर, गोंडा, अयोध्या, प्रयागराज, गाजीपुर, बिजनौर, मिर्जापुर, कासगंज और अमेठी में पुलिस कप्तानों का ट्रांसफर किया गया है। वहीं इससे पहले 25-26 जून को 32 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया था।

राहुल राज बनाए गए लखनऊ के नए DCP

आपको बता दें कि जारी आदेश के तहत रोहन पी बोत्रे को एस गाजीपुर, प्रशांत वर्मा को एसएसपी अयोध्या, राजेश श्रीवास्तव को एसपी कन्नौज, आकाश तोमर को एसपी गोंडा, राम बदन सिंह को डीसीपी नोएडा कमिश्नरेट, विपिन ताड़ा को एसएसपी सहारनपुर, गौरव ग्रोवर को एसएसपी गोरखपुर, अभिषेक यादव को एसएसपी मथुरा, विनीत जैसवाल को एसएसपी मुजफ्फरनगर, दिनेश सिंह को एसपी बिजनौर बनाया गया है।

वहीं इला मारन जी को एसपी अमेठी, संतोष कुमार मिश्रा एसपी मिर्जापुर, बीबीजीटीएस मूर्ति को एसपी कासगंज, आदित्य लंगेह को एसपी अमरोहा, अजय कुमार सिंह को डीआईजी पीएसी वाराणसी सेक्टर, धर्मवीर को सेनानायक छठी वाहिनी पीएसी मेरठ, संजीव त्यागी को एसपी इंटेलिजेंस अयोध्या, विजय ढुल को डीसीपी कानपुर पुलिस कमिश्नरेट और राहुल राज को डीसीपी लखनऊ कमिश्नररेट बनाया गया है।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें