Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

IAS टीना डाबी से तलाक के बाद फिर शादी करने जा रहे IAS अतहर, जानें कौन हैं उनकी दुल्हनिया

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

साल 2015 यूपीएससी बैच के सेकेंड टॉपर और भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) टीना डाबी (Tina Dabi) के पूर्व पति अतहर आमिर खान (Athar Amir Khan) फिर से शादी करने जा रहे हैं। उन्होंने अपनी सगाई की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। आमिर जिस लड़की के साथ शादी रचाने वाले हैं, उनका नाम महरीन काजी (Mahreen Qazi) है। अतहर और महरीन दोनों ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर तस्वीर साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dr. Mehreen Qazi (@dr_mehreen)

कौन हैं महरीन काजी?

बता दें आईएएस अतहर की होने वाली दुल्हनिया महरीन काजी (Mahreen Qazi) पेशे से एक क्वालिफाइड डॉक्टर (Doctor) हैं और कश्मीर से संबंध रखती हैं। वह खुद को ड्रीमर और अचीवर बताती हैं। मेहरीन मेडिसिन में एमडी हैं। जानकारी के अनुसार, वो काफी वक्त से अतहर को डेट कर रही हैं। डॉ. मेहरीन ने यूके और जर्मनी से मेडिसिन में डिग्री हासिल की है और मौजूदा वक्त में दिल्ली (Delhi) के राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट और रिसर्च (Rajiv Gandhi Cancer Institute and Research) में साइंटिफिक ऑफिसर (Scientific Officer) के तौर पर काम कर रही हैं। उन्हें हॉस्पिटल और क्लीनिकल ​​​​सेटिंग्स में उन्हें काफी एक्सपीरिएंस है।

आपको बताते चलें कि अतहर ने 7 अप्रैल 2018 को टीना डाबी के साथ शादी रचाई थी। जानकरी के मुताबिक दोनों टॉपर्स मसूरी में मिले थे, जहां वे आईएएस की ट्रेनिंग ले रहे थे। अतहर और टीना के शादी की चर्चा पूरे देश में हुई लेकिन बहुचर्चित शादी लंबे समय तक नहीं चल सकी। अतहर और टीना का साल 2021 में 10 अगस्त को तलाक हो गया था। वहीं पिछले दिनों टीना डाबी ने भी आईएएस डॉ प्रदीप गावंडे (IAS Dr Pradeep Gawande) के साथ शादी के बंधन में बंध गई। 2016 के राजस्थान कैडर की ऑफिसर टीना डाबी और 2013 कैडर के गावंडे मौजूदा वक्त में जयपुर में तैनात हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें