Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे पर हमला, हालत गंभीर, पीएम मोदी ने की स्वस्थ होने की कामना

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

जापान (Japan) के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Former Prime Minister Shinzo Abe) पर जानलेवा हमला हुआ है। जापान टाइम्स के मुताबिक, नारा शहर में उन पर फायरिंग हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी जापान के नारा में एक भाषण के दौरान गिर पड़े। वह संसद के उच्च सदन के लिए रविवार को होने वाले चुनाव से पहले एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

वहीं उनकी हालत को देखते हुए अलग-अलग जानकारियां आ रही हैं। जानकारी के अनुसार, आबे के दिल ने काम करना बंद कर दिया है। सांस लेने में दिक्कत हो रही है। बाकी अंग भी काम नहीं कर रहे हैं। उनकी मौत हो जाने की आशंका जताई है। आबे का इलाज नारा मेडिकल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में चल रहा है। बता दें प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा उन्हें देखने के लिए पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आबे पर हुए हमले को बेहद दुखद बताया। उन्होंने कहा कि इस हमले से दुखी हूं। मेरी दुआएं आबे और उनके परिवार के साथ हैं।

आपको बताते चलें की पुलिस ने मौके पर आकर 42 साल के हमलावर यामागामी तेत्सुया को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से गन बरामद हुई है। जानकारी के मुताबिक हमलावर ने हैंडमेड गन का इस्तेमाल किया। वो मेरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स का मेंबर था। हालांकि अब तक हमले की वजह का पता नहीं चल पाया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें