Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

नितिन गडकरी ने किया दावा, कहा- पानी से बनी हाइड्रोजन 70 रुपये किलो मिल सकती है

नई दिल्ली:  देशभर में ईंधन के दामों में वृद्धि से आम जनता परेशान है और इसी बीच केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का पेट्रोल को लेकर दिया एक बयान काफी चर्चा में हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच सालों में पेट्रोल का इस्तेमाल बंद हो जाएगा। इस तर्क के साथ उन्होंने बायो-एथेनॉल का उदाहरण दिया, जिसे महाराष्ट्र के विदर्भ जिले में बनाया जा रहा है।

- Advertisement -

बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अगले पांच सालों में देश से पेट्रोल को खत्म कर दिया जाएगा। इसपर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकल्प के तौर पर ग्रीन हाइड्रोजन का भी उपयोग किया जा सकता है। जिसे गहरे कुएं के पानी से बनाया जा सकता है और यह लोगों को 70 रुपये प्रति किलो में बेचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में दुपहिया और चौपहिया वाहन ग्रीन हाइड्रोजन, एथेनॉल व सीएनजी से चलेंगे।

आपको बता दें ईंधन के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के बीच नितिन गडकरी का यह बयान काफी चर्चा में है। गडकरी को बीते महाराष्ट्र के अकोला में पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ द्वारा डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।

वहीं नितिन गडकरी कहते है कि ग्रीन हाइड्रोजन के इस्तेमाल से अगले पांच साल में देश से पेट्रोल खत्म किया जा सकेगा। इसके साथ ही गडकरी ने कहा कि किसान भविष्य में ऊर्जा प्रदाताओं के रूप में भी अपना योगदान दे सकते हैं। साथ में ये भी कहा कि देश का किसान केवल गेहूं, चावल, मक्का लगाने से अपना भविष्य नहीं बदल सकता है। आने वाले सालों में किसानों को ऊर्जा दाता बनने की जरूरत है।

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें