Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

श्रीलंकाः प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने दिया इस्तीफा, राजपक्षे के इस्तीफे की मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी

नई दिल्लीः श्रीलंका में जारी विवाद के बीच प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट और भारी जनआक्रोश के कारण विक्रमसिंघे को इस्तीफा देना पड़ा। आपको बता दें कि विक्रमसिंघे ने 12 मई को श्रीलंका के प्रधानमंत्री का पद संभाला था।

- Advertisement -

राजपक्षे के इस्तीफे की मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी  

हालांकि, प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग पर अड़े हैं। वहीं उन्होंने ट्वीट भी किया, सभी नागरिकों की सुरक्षा सहित सरकार की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए मैं आज पार्टी नेताओं की सर्वदलीय सरकार के लिए रास्ता बनाने की सबसे अच्छी सिफारिश को स्वीकार करता हूं। इसे सुगम बनाने के लिए मैं प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दूंगा।

सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प
आपको बता दें कि इससे पहले श्रीलंका में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आधिकारिक आवास में घुस गए। जहां सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों में दो पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 30 लोगों के घायल होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन कर रहे लोग राजपक्षे के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें