Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

यूट्यूबर गौरव तनेजा को मिली जमानत, मेट्रो स्टेशन पर जन्मदिन मनाना पड़ा था भारी

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

दिल्ली NCR से सटे नोएडा में जाने-माने यूट्यूबर गौरव तनेजा (Gaurav Taneja) को मेट्रो स्टेशन पर अपने जन्मदिन मनाने पर नियमों का उल्लंघन करने के मामले में राहत मिल गई है। हिरासत में लिए गए तनेजा को जमानत मिल गई है। दरअसल यूट्यूबर गौरव तनेजा शनिवार को नोएडा के सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन (Noida Metro Station) पर अपना जन्मदिन मनाने आए थे। इस दौरान उनके चाहने वालों का सैलाब ऐसा उमड़ा कि मेट्रो स्टेशन के नीचे अफरा-तफरी मच गई, जिस वजह से मेट्रो के नीचे आसपास जाम लग गया। गौतमबुद्ध नगर जिले में धारा 144 लागू है, ऐसे में भारी भीड़ जुटने के चलते नियम के उल्लंघन को लेकर नोएडा पुलिस (Noida Police) ने गौरव तनेजा को हिरासत में ले लिया था।

बता दें कि गौरव तनेजा का फ्लाइंग बीस्ट (Flying Beast) के नाम से सोशल मीडिया अकाउंट है। दरअसल गौरव तनेजा ने अपने सोशल मीडिया पर अपने सभी फॉलोअर्स को इस बात की जानकारी दी थी कि वो अपना जन्मदिन 9 जुलाई शनिवार को नोएडा 51 मेट्रो स्टेशन पर सेलिब्रेट करेंगे। गौरव के पोस्ट की वजह से वहां पर काफी भीड़ जमा हो गई और अफरा-तफरी मच गई, हालांकि किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

वहीं इलाके में धारा 144 लागू थी, ऐसे में तुरंत सूचना के बाद थाना सेक्टर 49 थाना प्रभारी अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और भीड़ को किसी तरह शांत कराया और गौरव को हिसारत में लेकर बाद में गिरफ्तार किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें