Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

श्रीलंका: पीएम आवास में यूं मौज कर रहे प्रदर्शनकारी

श्रीलंका में आर्थिक संकट ने भयंकर राजनीतिक संकट का रूप ले लिया है। बता दें महंगाई, ईंधन और खाद्यान्न की कमी और सरकार की नीतियो से गुस्साई जनता ने राष्ट्रपति भवन और पीएम आवास पर कब्जा कर लिया। अब खबर है कि राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे गुप्त बंकर के रास्ते भाग निकले।

- Advertisement -

बता दें राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री आवास से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उनमें प्रदर्शनकारियों का अलग ही अंदाज दिख रहा है। दिखे भी क्यों ना, आखिर एक आम आदमी कभी कहां सोचता है कि एक दिन उसे राष्ट्रपति भवन के स्वीमिंग पूल में नहाना, सोफे पर सोना और किचेन में खाना नसीब होगा।

आपको बता दें बदनसीबी से ही सही लेकिन जब लोग राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री आवास में पहुंचे तो वहां की चकाचौंध देखकर हैरान रह गए। एक तरफ भूखों मर रही जनता और दूसरी तरफ महानुभाव के ऐसे ठाठ, जनता खुद को रोक नहीं पाई। लोगों ने सोचा, कुछ दिन के लिए ही सही, शान से खाया पिया जाए, बिस्तर पर नींद मारी जाए। तस्वीर देखकर तो यहीं लगता है।

प्रधानमंत्री आवास में आजकल प्रदर्शनकारियों ने डेरा डाल रखा है। यहां के पार्क में लोग ऐसे घूम रहे हैं जैसे कि शहर का कोई आम पार्क हो। वहीं प्रधानमंत्री आवास के आंगन में बड़े-बड़े भगोनों में खाना तैयार हो रहा है। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, हमने यह संघर्ष राष्ट्रपति राजपक्षे और प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे के इस्तीफे के लिए किया है। जब  तक वे इस्तीफा नहीं देंगे, हम यहां से नहीं जाएंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें