Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में हो रही झमाझम बारिश

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार दोपहर आखिरकार मौसम का रूख बदल गया। जानकारी के मुताबिक कई इलाकों में तेज बारिश ने दस्तक दे दी, जिससे पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी और उमस से राहत मिली है। बता दें कि झमाझम बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

- Advertisement -

दिल्ली के कई इलाकों में हो रही है तेज बारिश

जानकारी के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। वहीं आईटीओ के पास से सामने आए वीडियो में लोग भीगने से बचने के लिए फुटओवर ब्रिज के नीचे खड़े हुए दिखाई दिए।

दिल्ली में 30 जून को हुई थी मॉनसून की एंट्री

आपको बता दें कि दिल्ली में मॉनसून ने पिछले महीने 30 जून को एंट्री की थी, लेकिन उसके बाद से अधिक बारिश नहीं हुई। जानकारी के अनुसार मौसम विभाग भी बारिश को लेकर सटीक भविष्यवाणी करने के लिए संघर्ष कर रहा है। जिसको लेकर एक्सपर्ट्स ने स्वीकार किया है कि सटीक पूर्वानुमान करना एक जटिल प्रक्रिया है।

पिछले 10 दिनों में दर्ज की गई सिर्फ 2.6 मिमी बारिश  

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने पिछले 10 दिनों में सिर्फ 2.6 मिमी बारिश दर्ज की है, जोकि काफी कम है। एक जून से मॉनसून का मौसम शुरू होने के बाद से 126.7 मिमी के सामान्य के मुकाबले 144.3 मिमी बारिश हुई है। वहीं 30 जून- 1 जुलाई को मौसम की पहली भारी बारिश के बाद IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। जिसके बाद 1 जुलाई को शहर में मध्यम बारिश की चेतावनी दी थी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें