Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बलरामपुरः नहर में नहाते समय दो युवकों की डूबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम

बलरामपुरः यूपी के बलरामपुर से दर्दनाक घटना सामने आई है। घटना जुड़ीकुइंया गांव की है। जहां के रहने वाले दो युवकों की गांव के उत्तर से बह रही सरयू नहर में नहाते समय डूबकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक दोनों युवक अधिक गर्मी होने के कारण दोस्तों के साथ नहर में नहाने गए थे। वहीं पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शव नहर से बाहर निकाला। जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं मृतक युवकों के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार जुड़ी कुइयां निवासी फैजान सिद्दीकी और मुस्ताक मंसूरी सोमवार सुबह अपने कुछ दोस्तों के साथ गांव के उत्तर-पश्चिम स्थित जगदीशपुर के निकट स्थित सरयू नहर में नहाने गए थे। नहाते समय अचानक दोनों युवक गहरे पानी में उतरकर डूब गए।

आपको बता दें कि दोस्तों ने घटना की सूचना आसपास के लोगों तथा परिजनों को दी। जिसके बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। इसी बीच प्रभारी निरीक्षक आलोक राव भी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों तथा स्थानीय गोताखोरों की मदद से घंटे कड़ी मशक्कत कर दोनों युवकों का शव नहर से बाहर निकाला गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें