Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

पशुपालन विभाग में 50 करोड़ के घोटाले मामले में सीएम योगी हुए सख्त, दिया यह आदेश

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश (UP) के पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department) में 50 करोड़ रुपये की दवा और उपकरण खरीद में हुए घोटाले पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सख्त रुख अपनाया है। जांच दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की टीम करेगी। इस टीम में कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह (Manoj Kumar Singh) और अपर मुख्य सचिव कार्मिक डाॅ. देवेश चतुर्वेदी (Dr Devesh Chaturvedi) शामिल किये गए हैं। मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच रिपोर्ट एक हफ्ते के अन्दर तलब की है।

शुरुआती पड़ताल में करीब 50 करोड़ रुपये की दवा व सामग्री तय प्रक्रिया को ताक पर रखकर खरीदने का खुलासा हुआ है। कई दवाएं जांच में घटिया साबित हुई हैं। उपकरण भी मनमानी दरों पर खरीदे गए। सरकारी विश्लेषक की जांच में दवाएं घटिया होने के खुलासे में आधा दर्जन दवाएं अधोमानक साबित हुईं, तो विभाग ने खुद ही तहकीकात शुरू करवा दी। मानक से कमतर सभी दवाओं के उपयोग व वितरण पर तत्काल रोक लगा दी गई।

प्रदेश के पशु चिकित्सा अधिकारियों को बची दवाएं कंपनी को वापस करने का निर्देश दे दिए। यह दवाएं जम्मू व उत्तराखंड की कंपनियों से खरीदी गई थीं। वर्ष 2021-22 में खरीद के दौरान निदेशक (रोग नियंत्रण) पद पर डॉ. इंद्रमणि व डॉ. आरपी सिंह थे। जेम बायर की जिम्मेदारी डॉ. जेपी वर्मा के पास थी। सभी जांच के दायरे में हैं। इस साल फरवरी व मार्च में हुई खरीद में निदेशक जीवनदत्त के भी हस्ताक्षर हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें