Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

उपराष्ट्रपति चुनाव: धनखड़ की उम्मीदवारी से कौन हारा-कौन जीता? क्या हैं इसके मायने?

नई दिल्लीः बीजेपी ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए जगदीप धनखड़ को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि वर्तमान में जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं। वहीं राज्यपाल जिन्हें पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बहुत दिनों से राज्यपाल पद से हटाने की मांग कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भी जा कर ये बात कह चुकी हैं, कि धनखड़ को हटाया जाए।

- Advertisement -

अमित शाह से भी ममता बनर्जी कर चुकी हैं शिकायत

बता दें कि ममता बनर्जी कहती हैं कि गवर्नर साहब जो कर रहे हैं। वह ठीक नहीं है, उनकी वजह से हर दिन हर समय सरकार चलाने में दिक्कत हो रही है। वहीं हमारे पास गवर्नेंस की समस्या है, हर फाइल रोकी जा रही है, वो चीफ सेक्रेटरी को बुला लेते हैं। जिससे बार-बार कामकाज ठप हो रहा है। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी ममता बनर्जी शिकायत कर चुकी हैं।

सीएम ममता ने चिट्ठी लिखकर की थी गवर्नर को हटाने की मांग

आपको बता दें कि सीएम ममता ने चिट्ठी लिखकर भी गवर्नर को हटाने की मांग की थी। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही ममता ने कहा था कि हम लोग पार्टी में भी चर्चा कर रहे हैं, कि पब्लिकली अगर गवर्नर लगातार ऐसे ट्वीट करते रहेंगे तो हम सोच रहे हैं, कि 2024 के चुनाव से पहले टीएमसी की तरफ से उनका बहिष्कार किया जाए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें