Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

प्रदेश में व्‍यक्तिगत शादी अनुदान बंद, सीएम सामूहिक विवाह योजना चलेगी

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

यूपी में योगी आदित्‍यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Govt.) ने व्‍यक्तिगत शादी अनुदान योजना (Individual Marriage Grant Scheme) को बंद कर दिया है। सरकार गरीब बेटियों की शादी के लिए अब मुख्‍यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (Chief Minister Mass Marriage Scheme) के तहत ही मदद देगी। बताया जा रहा है कि भ्रष्‍टाचार की शिकायतों के कारण व्‍यक्तिगत शादी अनुदान योजना को बंद किया गया। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की बेटी की शादी के लिए व्यक्तिगत शादी अनुदान योजना में विभाग की ओर से 20 हजार रुपये का अनुदान दिया जाता था।

बता दें समाज कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण (Minister of State for Social Welfare Aseem Arun) ने बताया कि अब व्यक्तिगत शादी अनुदान योजना बंद कर दी है। अब सिर्फ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना ही चलेगी। योजना में भ्रष्टाचार की बढ़ती शिकायतों के कारण बंद करने का निर्णय लिया गया है। योजना बंद होने के चलते अब संबंधित पोर्टल पर आवेदन करने वालों को कोई लाभ नहीं मिलेगा। सरकार ने इस बार सामूहिक विवाह योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा गरीब बेटियों की शादी कराने के लिए बजट में अच्‍छा-खास प्रावधान किया था। जबकि व्‍यक्तिगत शादी अनुदान योजना में बजट नहीं दिया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें