Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

रिलीज़ हुआ विजय देवरकोंडा की बहुचर्चित फिल्म ‘लाइगर’ का धमाकेदार ट्रेलर, यहां देखें

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

सॉउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) के जाने-माने अभिनेता विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) के ट्रेलर का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसे अब रिलीज कर दिया गया है। ‘लाइगर’ में विजय देवरकोंडा एक पेशेवर MMA फाइटर के रूप में नजर आ रहे हैं। एक्शन से लेकर रोमांस और स्टंट्स का तगड़ा डोज है। ‘लाइगर’ में विजय देवरकोंडा की जबरदस्त डायलॉग डिलीवरी होगी, जिसकी झलक ट्रेलर में नजर आ रही है। 2 मिनट और 2 सेकेंड के इस ट्रेलर में Vijay Deverakonda ने वाकई इम्प्रैस कर दिया है। Liger में Anaya Panday और Mike Tyson भी नजर आएंगे।

इस फिल्म के जरिए अमेरिकन बॉक्सर माइक टायसन इंडियन सिनेमा में एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं। ‘लाइगर’ में माइक टायसन का एक्सटेंडेड कैमियो होगा। ‘लाइगर’ 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में राम्या कृष्णन (Ramya Krishnan), विजय देवरकोंडा की मां के रोल में हैं। ट्रेलर की दमदार शुरुआत- क्रॉसब्रीड है मेरा बेटा ट्रेलर की शुरुआत विजय देवरकोंडा की रिंग में एंट्री से होती है। वहीं राम्या कृष्णन बैकग्राउंड में बताती हैं कि बेटे का नाम लाइगर क्यों रखा गया है। वह कहती हैं, ‘एक लायन और टाइगर की औलाद है ये। क्रॉसब्रीड है मेरा बेटा।’ राम्या कृष्णन ‘बाहुबली’ के बाद एक बार फिर इस फिल्म के जरिए पैन इंडिया सिनेमा में वापसी कर रही हैं। ‘बाहुबली’ में उन्होंने शिवगामी का दमदार किरदार निभाकर सबके होश उड़ा दिए है और ‘लाइगर’ में भी वह कुछ ऐसा ही कारनामा करने वाली हैं। इसकी झलक ‘लाइगर’ के ट्रेलर में दिख ही गई है।

‘लाइगर’ से विजय देवरकोंडा का बॉलीवुड डेब्यू ‘लाइगर’ को पुरी जगन्नाथ (Puri Jagannath) ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म के जरिए जहां विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं, वहीं अनन्या पांडे तेलुगू सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं। ‘लाइगर’ को 2019 में अनाउंस किया गया था। फिल्म को एक साथ हिंदी और तेलुगू भाषा में शूट किया गया था।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें