Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बढ़ती महंगाई को लेकर अखिलेश यादव ने साधा भाजपा पर निशाना, ट्वीट कर कही बड़ी बात

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने GST के मुद्दे पर एक बार फिर बीजेपी (BJP) सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा, जन्माष्टमी के ठीक एक महीने पहले भाजपा सरकार ने दूध, दही, छाछ पर GST लगाकर कृष्ण भक्तों को चोट पहुंचाई है। दरअसल, हाल ही में सरकार ने पैक्ड और लेबलयुक्त दूध, दही, दाल, आटा जैसे रोजमर्रा के सामानों पर 5 फीसदी GST लगाने का फैसला किया है। इसे लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार (Modi Govt.) पर निशाना साध रहा है।

बता दें अखिलेश यादव ने ट्वीट (Tweet) कर कहा, जय श्री कृष्णा! जन्माष्टमी के ठीक एक महीने पहले भाजपा सरकार ने दूध, दही, छाछ पर GST लगाकर जो चोट कृष्ण भक्तों को दी है, उससे आहत होकर हर एक भोला कृष्ण भक्त पूछ रहा है कि क्या अब दूध का जला, छाछ को भी…दूध का दूध…दूधो नहाओ…दही जमना जैसे लोकोक्ति-मुहावरों पर भी GST देना पड़ेगा?

वहीं इससे पहले अखिलेश यादव ने एक और ट्वीट कर जीएसटी (GST) के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की थी। अखिलेश यादव ने 18 जुलाई को ट्वीट कर कहा था, आज से आटा, दही, पनीर से लेकर ब्लेड, शार्पनर, एलईडी, इलाज, सफ़र सब पर GST की जो मार आम जनता पर पड़ी है उससे दुखी होकर GST का एक नया भाव-अर्थ सामने आया है. ‘गयी सारी तनख़्वाह’

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें