Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

तिहाड़ जेल में अलगाववादी नेता यासीन मलिक भूख हड़ताल पर बैठा, कही यह बात

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

दिल्ली (Delhi) की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद यासीन मलिक (Yasin Malik) शुक्रवार सुबह भूख हड़ताल पर हैं। मलिक ने आरोप लगाया है कि उनके मामले की ठीक से जांच नहीं हो रही है। जेल अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। आपराधिक षडयंत्र रचने और राज्य के खिलाफ युद्ध छेड़ने से जुड़े मामलों में मलिक को इसी साल मई में दोषी ठहराया गया है। उनसे भूख हड़ताल तुड़वाने के लिए जेल के कई अधिकारियों ने बात की और मनाने की कोशिश की। हालांकि अभी तक इसमें कामयाबी नहीं मिली है।

मालूम हो कि यासीन मलिक ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान खुद पर लगे आरोपों को कबूल कर लिया था। उसने कहा था कि वह UAPA की धारा 16 (आतंकवादी गतिविधि), 17 (आतंकवादी गतिवधि के लिए धन जुटाने), 18 (आतंकवादी कृत्य की साजिश रचने) और 20 (आतंकवादी समूह या संगठन का सदस्य होने) और भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) व 124-ए (देशद्रोह) के आरोपों को चुनौती नहीं देगा। यासीन मलिक प्रतिबंधित संगठन जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) का प्रमुख है। उसे आतंकवाद के वित्त पोषण से जुड़े मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें