Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, जानें वजह

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को लेकर उपराज्यपाल (LG) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) आमने-सामने हैं। बीजेपी (BJP) ने भी सरकार पर जमकर हमला बोला है। इसी बीच शनिवार को दिल्ली बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) के आवास के बाहर आप (AAP) सरकार की नई शराब नीति का विरोध किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी पुलिस बैरिकेंडिंग के ऊपर चढ़कर ‘केजरीवाल हाय हाय’, ‘केजरीवाल चोर है’ जैसे नारे लगा रहे थे। दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है।

वहीं इससे पहले उपराज्यपाल ने आबकारी नीति के तहत शराब लाइसेंस आवंटन में धांधली के आरोपों की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश की थी। उपराज्यपाल के फैसले पर मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि यह उपमुख्यमंत्री सह आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया को फंसाने की साजिश है। उन पर झूठा केस बनाया जा रहा है। एलजी ने शुक्रवार को मुख्य सचिव की रिपोर्ट पर सीबीआई जांच की संस्तुति की। रिपोर्ट में कहा गया है कि आबकारी नीति 2021-22 में लाइसेंस आवंटन के दौरान नियमों का उल्लंघन किया गया है। आवंटन में कई प्रक्रियात्मक खामियां छोड़ी गई हैं, जिनके कारण व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की आशंका है। नीति का उल्लंघन कर टेंडर प्रक्रिया में अनुचित लाभ उठाया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें