Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

नीरज चोपड़ा ने फिर लहराया भारत का परचम, वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले भाला फेंक (Javelin Thrower) खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। ओरेगन में जारी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) का आज यानी रविवार 24 जुलाई को आखिरी दिन है। ये दिन भारत के लिए अहम और ऐतिहासिक दिन साबित हुआ है, क्योंकि इस टूर्नामेंट में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल (Silver Medal) अपने नाम किया है।

बता दें वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो फाइनल में उनको सबसे पहले थ्रो के लिए आना पड़ा, लेकिन उनका पहला थ्रो फाउल रहा। नीरज चोपड़ा ने अपना दूसरा थ्रो अच्छे अंदाज में फेंका, जिसने 82.39 मीटर की दूरी तय की। इससे वे चौथे स्थान पर पहुंच गए, जबकि भारत के रोहित यादर 77.96 मीटर ही अपना भाला फेंक सके।

नीरज चोपड़ा ने अपने तीसरे प्रयास में 86.37 मीटर थ्रो किया। तीन प्रयासों में ये उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। हालांकि अभी भी वे चौथे स्थान पर हैं, लेकिन चौथे अटेम्प्ट के बाद नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने चौथे प्रयास मे में 88.13 मीटर का थ्रो किया। पांचवां अटेम्प्ट उनका फाउल रहा। पांचवें अटेम्प्ट में फाउल रहने के बावजूद उनका बेस्ट 88.13 मीटर रहा, जो ग्रेनेडा के दिग्गज एंडरसन पीटर्स (Anderson Peters) से पीछे रहे। एंडरसन पीटर्स ने पहले अटेम्प्ट में 90.21 मीटर थ्रो फेंका और फाइनल में अपना बेंचमार्क सेट किया। एंडरसन ने अपने दूसरे अटेम्प्ट में 90.46 मीटर का थ्रो फेंका और अपना पहला स्थान बरकरार रखा।

पुरुषों के भाला फेंक फाइनल में नीरज चोपड़ा को रजत पदक मिला और वह अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। हालांकि, सिल्वर मेडल पहली बार इस इवेंट में किसी भारतीय खिलाड़ी ने अपने नाम किया है। अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में लॉन्ग जंप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में नीरज चोपड़ा के अटेम्प्ट

पहला अटेम्प्ट: फाउल रहा
दूसरा अटेम्प्ट: 82.39 मीटर
तीसरा अटेम्प्ट: 86.37 मीटर
चौथा अटेम्प्ट: 88.13 मीटर
पांचवां अटेम्प्ट: फाउल रहा

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें