Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र का आदेश, निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र (Durga Shankar Mishra) की अध्यक्षता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन (Shyama Prasad Mukherjee Rurban Mission) की राज्य स्तरीय इम्पावर्ड कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 16 जनपदों के सीडीओ (CDO) और डीएम (DM) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे। बैठक के दौरान मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिन जिलों में धीमी गति से कार्य चल रहा है उन जिलों के डीएम और सीडीओ को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने इसके लिए सतत अनुश्रवण और स्थलीय निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये।

बैठक के दौरान ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी (Rural Development Commissioner GS Priyadarshi) ने रूर्बन मिशन के कार्यक्रमों और उनकी अद्यतन प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि योजनांतर्गत 348.45 करोड़ रुपए के कार्य कराये जा चुके हैं। इस योजना को तीन फेज में लान्च किया गया है, जिसमें कुल 16 जिले और 19 क्लस्टर हैं। 16 जनपदों फिरोजाबाद, चित्रकूट, गौतमबुद्धनगर, लखनऊ, गाजियाबाद, कुशीनगर, मिर्जापुर, प्रयागराज, वाराणसी, सोनभद्र, बागपत, बरेली, श्रावस्ती, आगरा, महोबा और बहराइच जिलों में यह योजना संचालित है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें