Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Neeraj Chopra ने कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर होने पर लिखा भावुक पत्र, कही बड़ी बात

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोअर (Javelin Thrower) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games) में शामिल नहीं होंगे। वह चोट के कारण टूर्नामेंट से हटे हैं। अब उन्होंने खुद भी इस बात की जानकारी दी है। नीरज ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा की है। इस पोस्ट में नीरज ने कहा कि मुझे भी कॉमनवेल्थ गेम्स में नहीं खेल पाने का दुख है। नीरज ने बताया कि उन्हें यह चोट हाल ही में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (World Athletics Championship) के दौरान लगी थी। इस टूर्नामेंट में नीरज ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा था। यह इस चैम्पियनशिप में भारत (India) का पहला सिल्वर मेडल था।

नीरज ने पोस्ट में लिखा, ‘मुझे आप सभी को बेहद दुख के साथ ये बताना पढ़ रहा है कि मैं इस बार राष्ट्रमंडल खेलों में नहीं खेल पाऊंगा। मुझे वर्ल्ड चैम्पियनशिप के चौथे थ्रो के दौरान आए स्ट्रेन की वजह से कुछ तकलीफ महसूस हो रही थी और कल यहां अमेरिका (USA) में इसकी जांच करने पर एक छोटी चोट के बारे में पता चला है। जिसके लिए मुझे कुछ हफ्ते के लिए रिहैबिलिटेशन (Rehabilitation) की सलाह दी गई है।’

नीरज ने आगे लिखा, ‘मुझे इस बात का अफसोस है कि मैं बर्मिंघम (Birmingham) में देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाऊंगा। फिलहाल मेरा पूरा फोकस अपने रिहैबिलिटेशन पर होगा। जिससे मैं जल्द ही फील्ड पर आने की कोशिश करूंगा। देशवासियों से जितना प्यार और सम्मान मिला है, उसके लिए सभी का शुक्रिया करना चाहता हूं।’

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें