Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

चित्रकूट से निकलेगा बीजेपी का विजय रथ, सरकार और संगठन को मिलेगी धार!

लखनऊः लोकसभा चुनाव 2024 में अभी दो साल का समय है, लेकिन बीजेपी ने अभी से कमर कस लिया है। जानकारी के मुताबिक बीजेपी संगठन को दुरुस्त करने और 2024 के लिए रणनीति बनाने के लिए तीन दिन मंथन करेगी। जानकारी के अनुसार भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में 29 से 31 जुलाई तक बीजेपी प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित करने जा रही है। बता दें कि प्रशिक्षण में पार्टी संगठन और सरकार के बीच बेहतर तालमेल के लिए मंथन किया जाएगा।

- Advertisement -

प्रशिक्षण शिविर में इस बार मोदी-योगी भी आमंत्रित

आपको बता दें कि चित्रकूट में तीन तक चलते वाले प्रशिक्षण वर्ग शिविर में इस बार मोदी-योगी समेत मंत्रियों को भी बुलाया गया है, यानी सरकार और संगठन दोनों एक मंच पर रहेंगे। जानकारी के मुताबिक देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत केंद्र सरकार के एक दर्जन और यूपी कैबिनेट के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक समेत 19 मंत्री शामिल होंगे। वहीं बीजेपी विभिन्न सत्रों के जरिए प्रशिक्षण वर्ग में अलग-अलग मुद्दों पर चिंतन करेंगी।

धर्मनगरी आ चुके हैं प्रदेश मंत्री त्रयंबक त्रिपाठी समेत कई नेता

बता दें कि बीजेपी इस प्रशिक्षण वर्ग की तैयारियों को लेकर बीजेपी के कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय प्रशिक्षण अभियान के सह समन्वयक डा. धर्मेन्द्र सिंह और प्रदेश मंत्री त्रयंबक त्रिपाठी धर्मनगरी चित्रकूट आ चुके हैं। वहीं इन तीनों ने पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ तैयारियों को लेकर बैठक की है। जिसमें आने वाले मंत्रियों की अगवानी से लेकर ठहरने की सुविधा, वाहन, भोजन आदि पर चर्चा हुई है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें