Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कासगंजः पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 25 हजार के इनामियां बदमाश को किया गिरफ्तार

Kashganj: कासगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार एसपी बीबीजीटीएस मूर्ती के आदेश पर जिले के सभी थानों में अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

- Advertisement -

वहीं बुधवार रात लगभग 10 बजे सहावर थाना इंचार्ज मय फ़ोर्स के साथ सहावर क्षेत्र के अबुपुरा मोड़ पर नोपती गांव के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी पुलिस को सूचना मिली की दो बाइक सवार बदमाश गोराह नहर से गांव चांडी के रास्ते होते हुए किसी बड़ी बारदात को अंजाम देने जा रहे है।

वहीं सूचना पाकर कुछ देर में एसओजी की टीम भी मोके पर पहुंच गयी, और सभी बाइकों को रोककर चेकिंग करने लगी तभी चांडी गांव की तरफ से एक बाइक आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने उस बाइक को रोकने की कोशिश की तो बाइक पर सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके चलते पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की।

बता दें पुलिस की जवाबी फायरिंग में बाइक चला रहे बदमाश के पैर में गोली लग गयी, और वह वही पर गिर गया, और बदमाश का साथी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक पकड़े गए बदमाश का नाम मिट्टी है, और वो कासगंज जनपद के नदरई का रहने वाला है। वहीं फरार साथी का नाम छलिया है, और वह एटा जिले के अलीगंज का रहने वाला है।

आपको बता दें कि पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा, 2 जिन्दा कारतूस, तीन खोखा कारतूस और एक बिना नंबर की चोरी की बाइक बरामद की है। वहीं मौके पर पहुंचे कासगंज एसपी बीबीजीटीएस मूर्ती ने बताया की पकड़ा गया बदमाश एक शातिर किस्म का बदमाश है। जिसके खिलाफ कासगंज, आगरा, मैनपुरी, अलीगढ, एटा में कई धाराओं मर्डर, लूट डैकेती के 12 मुक़दमे दर्ज है।

बता दें पकड़ा गया बदमाश 4 मुकदमों में फरार चल रहा था। वहीं मैनपुरी में 2 जनवरी 2021 को एसएसपी ने इस बदमाश के ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोसित किया था। फिलहाल पकड़े गए बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। वहीं पुलिस फरार हुए बदमाश के साथी की तलाश में जुट गयी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें