Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अलीगढ़ः निर्माणाधीन मकान की गिरी दीवार, मलबे में दबे 7 बच्चे, 2 की मौत

लखनऊः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक बारिश के चलते एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर जाने से 7 बच्चे मलबे में दब गए। बता दें कि हुसैनपुर शहजादपुर इलाके में हुए इस हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। वहीं सभी घायलों को सीएचसी छर्रा में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

- Advertisement -

दादों थाना क्षेत्र में हुआ यह हादसा

जानकारी के अनुसार यह हादसा जिले के दादों थाना क्षेत्र में हुआ है। जहां हुसैनपुर शहजादपुर में एक मकान बन रहा है। जिसके पास से स्कूल से पढ़कर लौटे बच्चे निकल रहे थे, तभी अचानक निर्माणाधीन मकान की दीवार भरभराकर ढह गई। वहीं जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक 7 मासूम मलबे में दब चुके थे।

 आनन-फानन में शुरू किया मलबा हटाने का काम

आपको बता दें कि यह देख स्थानीय नागरिकों ने आनन-फानन में मलबे को हटाने का काम शुरू किया और पुलिस प्रशासन तक सूचना पहुंचाई। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों की मदद लेकर और जेसीबी मशीन से मलवा हटवाकर बच्चों को बाहर निकलवाया। हालांकि, तब तक दो बच्चों की मौत हो चुकी थी। वहीं, हादसे में घायल 5 बच्चों को एंबुलेंस के जरिए तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया। इसके बाद अलीगढ़ जिला अस्पताल भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें